विशेष कार्य समिति की बैठक में डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन
भाजपा के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को जिला भाजपा विशेष कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी.
लखीसराय. जिला मुख्यालय समाहरणालय के समक्ष स्थित भाजपा के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को जिला भाजपा विशेष कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिले भर के कार्यकर्ताओं को तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बागडोर सौंपे जाने को लेकर कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सफलता मिलने पर प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार राज स्तर पर विशेष कार्य समिति की बैठक आयोजित हो चुकी है. ठीक उसी तर्ज पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने को लेकर इस विशेष कार्य समिति की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं का महत्व सबसे अधिक रहता है. बैठक में उपस्थित प्रदेश के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने को लेकर आहूत बैठक को विस्तृत कार्य समिति की बैठक का नाम दिया गया है. इसमें यह ख्याल रखा जा रहा है कि नये या पुराने कोई भी कार्यकर्ता इससे अछूता न रह पाये. इसके साथ-साथ बैठक में प्रांत में आगामी विधानसभा चुनाव हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं. उसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को डिप्टी सीएम एवं मंत्री श्री गुप्ता द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, महामंत्री सह वार्ड पार्षद गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है