पीएम के कार्यक्रम में कार्यकर्ता निभायेंगे अहम भूमिका

पीएम के कार्यक्रम में कार्यकर्ता निभायेंगे अहम भूमिका

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:39 PM
an image

लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित कुशवाहा मार्केट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला शाखा की एक बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला प्रभारी सह युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल भी उपस्थित हुए. बैठक में आगामी 18 फरवरी को एनडीए गठबंधन के जिला सम्मेलन केआरके मैदान में होने की बात कही गयी. वहीं कहा गया कि आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भागलपुर में विशाल कार्यक्रम होना है. दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता अहम भूमिका निभायेंगे. वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 सीटों के लक्ष्य को भी पूरा किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 15-16 फरवरी को सभी प्रखंडों में बैठक की जायेगी. बैठक में प्रदेश महासचिव जय प्रकाश सिन्हा, राजकुमार कुशवाहा, सुशांत सिंह, अजय पटेल, प्रवीण कुमार, जगदीश महतो, सुधीर कुमार, टनटन राम, पवन कुशवाहा, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version