25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्क्स यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बिहार राज्य मिड-डे मील वर्क्स यूनियन मध्याह्र भोजन रसोई संघ जिला कमेटी के तत्वावधान में रसोईया द्वारा प्रदर्शन किया गया.

लखीसराय. मजदूर यूनियन संघ के जिला सचिव मोती साह के नेतृत्व में शनिवार को बिहार राज्य मिड-डे मील वर्क्स यूनियन मध्याह्र भोजन रसोई संघ जिला कमेटी के तत्वावधान में रसोईया द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने केआरके मैदान से स्टेशन रोड, मुख्य सड़क होते थाना चौक से गुजरकर एमडीएम कार्यालय पहुंचा, इसके बाद उनके द्वारा अपनी मांगों के समर्थन का एक पत्र पदाधिकारियों को सौंपा. जिसमें मिड डे मील वर्क्स को 26 न्यूनतम वेतन एवं 12 महीने वेतन मिलने के साथ साथ बकाया वेतन भुगतान करने, स्कूलों को मर्ज ना किये जाने और न ही किसी की छटनी किये जाने, छटनीग्रस्त मिड-डे मील वर्कर को कार्य पर दोबारा रखने, 65 साल की उम्र में रिटायर्ड करने के साथ दो लाख रुपये देने, घायल होने पर 50 हजार एवं मृत्यु होने पर उनके आश्रित को 5 लाख मुआवाजा की राशि देने, 12वीं क्लास के बच्चों को एमडीएम के दायरे में लाने समेत 12 सूत्री की मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में जिला सचिव मिड डे मील राजकुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अजीत कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्ता, सैंपल देवी, अजय कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, अमिता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें