मानव दुव्यर्वहार पर हितधारकों के लिए कार्यशाला का आयोजन
मानव दुव्यर्वहार पर हितधारकों के लिए कार्यशाला का आयोजन
लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में सोमवार को मानव दुर्व्यवहार पर हितधारकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. भारत बाल संरक्षण के बैनर तले आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में लखीसराय के साथ शेखपुरा जिला के भी सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित विभाग के लोग शामिल हुए. भारत बाल संरक्षण के सलाहकार बबन प्रसाद द्वारा मानव शरीर से संबंधित प्रताड़ना एवं अंग व्यापार को लेकर संविधान प्रदत्त विभिन्न संहिता पर चर्चा किया गया. जिसमे मुख्य रूप से बाल श्रम, किशोर न्याय बंधुआ मजदूर प्रणाली, बाल विवाह मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम आदि की चर्चा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व से चली आ रही भारतीय दंड संहिता 1860 के जगह भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुपालन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है