फाइलेरिया उन्मूलन विषय पर कार्यशाला हुई आयोजित

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन विषय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:08 PM

बड़हिया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन विषय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीईओ विनोद कुमार साह ने की. कार्यशाला के बीच शिक्षांचल क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मी शामिल हुए. इस बैठक में फाइलेरिया और इससे मुक्ति पाने की दिशा पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान बताया गया कि बचाव ही फाइलेरिया का उपचार है. इसके लिए साल में एक बार गोली अवश्य खायी जानी चाहिए. जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. हालांकि किसी व्यक्ति में अगर कुछ प्रतीकात्मक स्थिति देखी जाती है, तो यह क्षणिक है. वैसी स्थिति में घबराने के बजाय व्यक्ति को ओआरएस पिलाया जाय. यह भी बताया गया कि दवा सेवन करने के बाद किसी प्रकार की प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि उस व्यक्ति में पूर्व से फाइलेरिया के जीवाणु मौजूद हैं. अतः दवा प्रयोग के बाद उल्टी, बुखार, चक्कर आना जैसी घटनाओं से घबराने की बात नहीं है. आगामी 10 अगस्त को सभी विद्यालयों में आशा कर्मियों द्वारा नामांकित छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया की गोली खिलायी जायेगी. जिसमें विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्य से सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी केटीएस दिलीप मालाकार, मंजीत कुमार, शिक्षक रामविलास कुमार, रामसेवक कुमार, नवीन कुमार, संजीव कुमार, सोनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, रिचा कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version