लखीसराय. भारतीय मानक ब्यूरो, पटना एवं जिला पंचायती राज कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी है. प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का शुभारंभ डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से जिला के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों को वैसे वस्तुओं एवं कच्चा सामग्रियों के मानक के संबंध में जानकारी देना एवं जागरूक बनाना है. जिसकी खरीद एवं उपयोग विभिन्न सरकारी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है