प्रथम व दूसरे बच्चे में कम से कम हो 3 साल का अंतर: डॉ अशोक
परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रखंड के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का प्रथम बैच कार्यशाला का आयोजन किया गया.
परिवार नियोजन से संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का कार्यशाला का आयोजन
लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को प्रभारी एसीएमओ डॉ अशोक कुमार भारती की अध्यक्षता में परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रखंड के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का प्रथम बैच कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी एसीएमओ, डीसीएम आशुतोष सिंह, डीसीपीसीआई मुकेश कुमार झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रभारी एसीएमओ ने अपने संबोधन में परिवार नियोजन के महत्व एवं उनके उपयोगिता के बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया एवं सभी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराये जा रहे परिवार नियोजन साधन के संधारण एवं रिपोर्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की. कार्यशाला में योग्य दंपति के लिए परिवार नियोजन का महत्व एवं उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में योगदान विषय पर चर्चा की गयी. शादी कम से कम 21 वर्ष में ताकि शारीरिक विकास हो सके, बच्चा में कम से कम 2 वर्ष का अंतर, प्रथम बच्चे एवं दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर हो, जिससे मां और बच्चे का शारीरिक विकास संभव हो सके. परिवार नियोजन स्थायी एवं अस्थायी साधन को अधिक से अधिक अपनाये जाने पर बल दिया गया. इसके अलावा प्रशिक्षक द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार के संसाधन के बारे में चर्चा की गयी. छोटा परिवार में सही से बच्चों का भरण पोषण एवं देखभाल संभव है एवं उत्तम शिक्षा मिलने के बाद बच्चे अच्छे नागरिक बनने की ओर अग्रसर होते हैं. इस दृष्टिकोण से परिवार नियोजन सभी के लिए आवश्यक है, इसके महत्व को देखते हुए सभी लाभार्थी अपनी आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार के सावधानियां नजदीकी सभी स्वास्थ्य संस्थान पर जाकर निशुल्क में मिल रही सुविधा का लाभ ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है