हलसी. प्रखंड क्षेत्र के शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को जिला एड्स नियंत्रण इकाई के तत्वावधान में एचआइवी एड्स, यौन संक्रमण एवं रक्तदान को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य विमलेश कुमार समेत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. नियंत्रण इकाई के जिला पर्यवेक्षक डॉ जितेंद्र कुमार लाल के संचालन में आयोजित कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद राय के द्वारा संक्रमित व्यक्तियों की अद्यतन आंकड़ा, स्थिति, जिले में संक्रमित व्यक्तियों हेतु उपलब्ध सेवाओं, निशुल्क परामर्श, उपचार, गोपनीयता मुफ्त जांच, टोल फ्री नंबर 1097 एवं एचआइवी एवं एड्स (रोकथाम एवं नियंत्रण) एक्ट 2017 में वर्णित प्रावधानों के विषय में विस्तार से छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया गया. जिला एचआइवी एवं एड्स नियंत्रण इकाई के मनोरंजन कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को एड्स यौन रोग से संबंधित सामाजिक विसंगतियों के दुष्परिणाम के बारे में बताया एवं इसे दूर करने के भिन्न-भिन्न उपाय एवं सहायक योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. संपन्न कार्यशाला में लगभग 400 छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ विजय कुमार, सहायक शिक्षक मनीष कुमार एवं अन्य फैकल्टी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है