बाल विज्ञान कांग्रेस की तैयारी को लेकर कार्यशाला का होगा आयोजन

मंगलवार को 32वीं बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन के लिए संबंधित शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:54 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महिला विद्या मंदिर के प्रशाल मे मंगलवार को 32वीं बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन के लिए संबंधित शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक अरविंद कुमार भारती द्वारा उक्त जानकारी देते हुए डीईओ यदुवंश राम को संबंधित शिक्षकों की सहभागिता को लेकर अनुरोध किया गया है. राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के आदेश के आलोक में हो रहे इस आयोजन मे मध्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के गणित विज्ञान के शिक्षक को भेजने का अनुरोध किया गया है. कम से कम एक शिक्षक को भेजने का अनुरोध करते हुए पत्र में कहा गया है कि ताकि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम चार और अधिकतम 32वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रत्येक विरजलक है, कम से कम चार और अधिकतम 10 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन हो सके और चयनित प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग ले सकें.

महाराज जरासंध की जयंती को ले चलाया जनसंपर्क अभियान

लखीसराय. आगामी 16 नवंबर को शहर के पचना रोड संसार पोखर स्थित चंद्रवंशी भवन के सभागार में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर भारतवर्ष के प्रथम चक्रवती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती मनायी गयी. इसकी तैयारी को लेकर व कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाज के लोग शामिल हो, उसके लिए महासभा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र राम चंद्रवंशी व भरत कुमार चंद्रवंशी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को बालगुदर, मनकठ्ठा, रामनगर, अमहरा, महिसोना, तेतरहाट सहित गांव का भ्रमण कर लोगों को जयंती में शामिल होने के लिए आह्रान किया. अभियान में महेंद्र राम, मनीष कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version