18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे संसार की ताकत एक तरफ और माता का आशीर्वाद रहता है एक तरफ: सीएस

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया

प्रतिनिधि, हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केडी नगर मतासी स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में रविवार को विश्व नर्सिंग दिवस व मदर्स डे मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा, सिकंदरा लोहंडा कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह, कॉलेज के संस्थापक श्रवण कुमार, कॉलेज के प्रिंसिपल ब्लेसी जसलीन, व्यवस्थापक अमरेश कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया व उनके कर्म और विचार पर चर्चा की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा उनके स्वागत में छात्राओं द्वारा स्वागत गाना गाया गया. छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया. मौके पर सीएस डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा ने बताया कि आज नेशनल नर्सिंग डे के अलावा मदर्स डे भी है और मदर्स डे को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूरे संसार की ताकत एक तरफ और माता का आशीर्वाद एक तरफ माना जाता है. उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था. नाइटेंगल की याद में उनके जन्मदिन पर हर साल 12 मई को विश्व नर्सिंग दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि 17 वर्ष की उम्र में जब फ्लोरेंस ने अपनी मां से कहा था कि वे आगे गणित पढ़ना चाहती है. तब उनकी मां ने यह कहकर उनका विरोध किया था कि गणित औरतों के पढ़ने का विषय नहीं है. बहुत दिनों तक परिवारजनों को मनाने के बाद आखिरकार फ्लोरेंस को गणित पढ़ने की इजाजत मिली. उसके बाद 22 साल के उम्र में फ्लोरेंस ने नर्सिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन दिनों अच्छे घर की लड़कियां नर्स बनने के बारे में सोचती भी नहीं थी, लेकिन आज की तारीख में हर मां-बाप अपने बच्चों को मेडिकल की दुनिया में भेजना चाहते हैं और हर देश के हर क्षेत्र में आज लड़के और लड़कियां एनएम, जीएनएम की पढ़ाई किया करती है. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल ब्लेसी जसलीन, रिशु कुमारी, रोशन कुमार, टीचर रंजीता कुमारी, कोमल कुमारी, अंजना तथा छात्र-छात्रा नारायण कुमार, सरवन कुमार, ज्योति कुमारी, सिंपी कुमारी व सैकड़ों छात्र-छात्रा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें