लखीसराय. चैती नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के दौरान भक्त मंदिरों में जुटे हुए थे. शहर के विद्यापीठ चौक से लेकर बाजार समिति तक या देवी सर्वभूतेषु की सुबह-सुबह गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय लग रहा था. सुबह से ही महिला पूजा की थाली लेकर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद विद्वान पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया. शहर के विद्यापीठ चौक पर महावीर दुर्गा स्थान थाना चौक स्थित शिव दुर्गा स्थान छोटी एवं बड़ी दुर्गा स्थान के अलावा दालपट्टी व बाजार समिति में चैती दुर्गा स्थान में कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है. महाआरती को लेकर छोटी दुर्गा स्थान, बड़ी दुर्गा स्थान एवं चैती दुर्गा स्थान बाजार समिति में काफी भीड़ देखी जा रही है. खासकर महिला श्रद्धालु महाआरती में शामिल होने के लिए एवं पूजा पाठ करने के लिए पहुंच रही है. विद्वान पंडित आचार्य रामानंद पांडेय ने बताया कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना से सुख शांति एवं वैभव की प्राप्ति होती है. मां का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी है. इनकी पूजा से मन में सादगी एवं शांति स्थापित होता है. वहीं पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों में सजावट का कार्य भी तेज कर दिया गया है.
Advertisement
चैती नवरात्र को लेकर दूसरे दिन भी मंदिरों में की गयी पूजा-अर्चना
नवरात्र के दूसरे दिन भी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement