21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायण दास ग्रोवर की जयंती पर यज्ञ हवन का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को नारायण दास ग्रोवर की जयंती पर हवन यज्ञ एवं विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

लखीसराय. डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को नारायण दास ग्रोवर की जयंती पर हवन यज्ञ एवं विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. हवन-यज्ञ से प्रारंभ आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार यजमान के रूप में शामिल हुए. तत्पश्चात विशिष्ठ प्रार्थना सभा में नारायण दास ग्रोवर के चित्र पर प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया. छात्राओं ने सामूहिक रूप से ”वैष्णव जन तो तेरे कहिए” भजन की प्रस्तुति दी. शिक्षकों ने नारायण दास के जीवन से जुड़े तमाम प्रेरक प्रसंगों को सुनाया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार-झारखंड सहित देश के कई राज्यों में महात्मा जी ने शिक्षा की अलख जगायी एवं डीएवी जैसे सैकड़ों स्कूलों को स्थापित किया. खूटी में नेत्रालय की स्थापना, वैदिक बाल आश्रम, महिलाओं की शिक्षा के लिए जैसे अनेक सेवा कार्यों को स्थापित किया. इस अवसर पर बाल दिवस के दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें