लखीसराय. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जिला समाहरणालय गांधी मैदान स्थित खेल भवन में किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन लखीसराय शतरंज संघ के संरक्षक के रामबहादुर सिंह के स्मृति स्वरूप किया गया. जिसमें मुंगेर, दरभंगा, सहरसा, नालंदा, मधुबनी, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जूनियर वर्ग में नालंदा के याशुयशश्वी पांच चक्र में चारअंक अर्जित कर अंडर 10 वर्ष वर्ग में विजेता का खिताब हासिल किया. दरभंगा के साधिवक संग्राम पांच चक्रों में तीन अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. लखीसराय के आयुष आर्य तीन अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं अंडर 15 वर्ग में पांच चक्रों प्रिंस राज ने 4.5 अंक विजेता बने. देव राज 4.5 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. मानव कुमार चार अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में सहरसा की चंचल कुमारी तीन अंक प्राप्त कर विजेता बनी. टूर्नामेंट के सबसे छोटे खिलाड़ी कृष्णा एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शतरंज की चाल के साथ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल की बारीकियों के बताया कहा कि अपने विरोधी खिलाड़ी के आने वाले चाल और चली गयी चालों को ध्यान में रखते हुए अपने चाल का चलने का निर्णय यही नीति आपको शतरंज खेल में विजय बनायेगी. सभी विजेता खिलाड़ी को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी वितरण में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार शरीफ की महिला चिकित्सक डॉ किरण कुमारी, संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो एवं उपाध्यक्ष अमरजीत प्रजापति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है