लखीसराय. शहर के चितरंजन रोड साथ नटराजन केमिकल्स के सामने रामाश्रम सत्संग भवन में प्रत्येक दिन योगाभ्यास किया जा रहा है. जिसमें सुबह-सुबह महिला-पुरुष पहुंचकर योगाभ्यास करते हैं. सत्संग भवन में प्रत्येक दिन सुबह पांच बजे से योग गुरु मोहन लाल बंका की देखरेख में योग अभ्यास कराया जाता है. नपकर्मी सह योग गुरु वीरेंद्र कुमार ने बताया कि योगाभ्यास प्रमोद कुमार, लीला देवी, बुलबुल देवी उर्फ राधा देवी के द्वारा निशुल्क कराया जाता है. उन्होंने बताया कि निरंतर योग करने से डायबिटीज के मरीज अब दवा खाना छोड़ दिये हैं. वहीं कई दिन के मरीज भी ठीक हो गए हैं घुटने का दर्द आदि भी अब नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के दौरान ग्लूकोस ठंडा पानी आदि का भी व्यवस्था कराया जाता है. योग से ही लोग स्वस्थ रह सकते हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सब भी सत्संग भवन पहुंचकर योग का अभ्यास करें जिससे कि स्वस्थ रह सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है