करें योग, रहें निरोग के नारे के साथ किया गया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित खेल भवन, शिक्षण संस्थान, सत्संग भवन समेत अन्य जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:08 PM

लखीसराय. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित खेल भवन, शिक्षण संस्थान, सत्संग भवन समेत अन्य जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया. गांधी मैदान स्थित खेल भवन में योगाभ्यास का उद्घाटन डीएम रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर साहब खेल प्रभारी पदाधिकारी विनोद कुमार समेत और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है. योगाभ्यास को लेकर डीएम ने कहा की निशुल्क लोगों को स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए एक बहुत अच्छा फार्मूला है. एडीएम सुधांशु शेखर ने कहा कि योग्य करने से बड़ी-बड़ी बीमारी शरीर से दूर रहती है. योग से शरीर स्वस्थ रहता है. प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए. इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी जिला कोषागार पदाधिकारी नप ईओ ने भी योगाभ्यास किया.

दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सुबह 6:00 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने की. पतंजलि के प्रतिनिधि योग गुरु ज्वाला के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता एवं एलईडीसीएस के सदस्य भाग लिया. मौके पर जिला जज ने कहा कि हमारे जीवन में योग का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसके बिना हमारा जीवन अधूरा है. हमें नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए. मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणवीर सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार, अपर मुख्य दंडाधिकारी प्रथम नीतीश कुमार पंजियार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मो फहद हुसैन, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी मनीष कुमार, आकांक्षा कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु, रोहिणी दास, कुमारी बबिता, सहायक कमलेश कुमार सहित कई न्यायालय कर्मचारी एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

सत्संग भवन में योग दिवस पर किया गया कार्यक्रम

सत्संग भवन में भी योग गुरु मोहन लाल बंका, प्रमोद कुमार, नप कर्मी वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार गुप्ता के आयोजन में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया. सत्संग भवन में योगाभ्यास के लिए समाजसेवी बुलबुल देवी उर्फ राधा रानी का प्रदर्शन तारीफ लायक रही है. सत्संग भवन में पिछले चार साल से योगाभ्यास कराया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर मनोज कुमार सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर रीना राय इनकम टैक्स कर्मी अमित कुमार, नीरज कुमार ने भी भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत योग गीत से शुरू किया गया. इसके बाद योगाभ्यास भी कराया गया. इसके साथ ही योग करने से इसके फायदे को लेकर अनेक जानकारियां दी गयी. योगाभ्यास से दूर भगाने वाली बीमारियों का भी जिक्र किया गया. कार्यक्रम छह बजे से 10 बजे सुबह तक किया गया. वहीं आरलाल कॉलेज मैदान परिसर में योग शिविर लगाया गया, जिसका उद्धाटन योग शिक्षक रंजीत कुमार, सुनील पत्रकार, महेश रजक, विनोद कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया. मौके पर सूरज कुमार, राजन कुमार, नरेश कुमार, कौशल्या देवी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, मधु कुमारी आदि मौजूद थे.

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया योग क्रिया

लखीसराय. अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल लखीसराय के प्रांगण में जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय एवं गैर संचारी रोग प्रभाग लखीसराय के तत्वावधान में जिला स्तर पर सिविल सर्जन लखीसराय के अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं योग प्रशिक्षक विवेकानंद शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन लखीसराय के द्वारा बताया गया कि मनुष्य को प्रतिदिन प्रातः में योग करना चाहिये. इससे स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वस्थ मन का विकास होता है. अनेकों बीमारियों से बचाता है एवं शरीर को निरोग रखता है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया. योग प्रशिक्षक विवेकानंद शर्मा के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करके उनके लाभ के बारे में बताया गया. मौके पर सुनील कुमार शर्मा, जिला योजना समन्वयक, पूजा कुमारी, डॉ बबली, डॉ जुली, पंकज कुमार, सत्यम कुमार, डॉ आशीष कुमार, दीपक कुमार, धर्मवीर कुमार, एनआरसी के सभी स्टाफ नर्स के साथ ही लखीसराय एवं चानन क्षेत्र के कुल 30 आशा कार्यकर्त्ता ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version