नशे में परिजनों के साथ मारपीट कर रहा युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय निवासी रामपदारथ सिंह का पुत्र जयशंकर सिंह
बड़हिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा व परिजनों के साथ मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार युवक बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय निवासी रामपदारथ सिंह का पुत्र जयशंकर सिंह बताया जा रहा है. बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था व परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था. बड़हिया पुलिस ने नशे में हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर उसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया.