मारपीट में युवक जख्मी

लखीसराय में मारपीट में युवक जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 6:55 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता चौक के समीप कुछ लोगों ने एकजुट होकर मानुचक गांव के सतीश पासवान के पुत्र अभय कुमार के साथ मारपीट की. घटना में अभय कुमार का सिर फट गया. मामले को लेकर घायल द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. घर में बताया कि वह बाइक से मुस्तफापुर गांव से अपने घर लौट रहा था. निस्ता चौक के समीप कुछ लोगों ने पकड़कर उनके साथ मारपीट की. इधर, ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निस्ता गांव के ई-रिक्शा चालक के साथ किसी बात को लेकर मानुचक गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया. ई-रिक्शा चालक गांव आकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. बाद में एकजुट हो कर लोग निस्ता चौक के समीप मानुचक गांव के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दिये. मारपीट के घटना में चार अन्य लोगों के चोटिल हो जाने की सूचना है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

———————————————

Next Article

Exit mobile version