चलती ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या
चलती ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या
लखीसराय. किऊल-जमालपुर रेलखंड के किऊल आउटर सिंग्नल के पास 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस के सामान्य बोगी संख्या 122409 में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी ट्रेन को चेन खींचकर रोकने के बाद फरार हो गया. घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार किऊल से पौने चार बजे ट्रेन के खुलने के बाद जैसे ही ट्रेन जमालपुर की ओर आउटर सिंग्नल को जैसे ही पार की, अपराधियों ने नजदीक से युवक के सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी जान चली हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के महिसोना गांव निवासी स्व. सहदेव साह के 31 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र साह के रूप में की गयी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही किऊल जीआरपी थाना की पुलिस एवं रेल डीएसपी एजाज मानी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. रेल डीएसपी ने बताया कि युवक के पास से कुछ दस्तावेज व जमीन के कागजात मिली है. उन्होंने बताया कि जो दस्तावेज मिले हैं उससे प्रथम दृष्टया भूमि विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. स्थानीय थाना को भी एक्टिव कर दिया गया है. रेल डीएसपी ने बताया कि लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा गोली मारी गयी थी, लेकिन पुलिस इसमें जांच कर रही है कि और लोग भी तो शामिल नहीं थे.
सवा दो घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही गया-हावड़ा एक्सप्रेस
घटना को लेकर दोपहर 3:45 बजे से संध्या 6:07 बजे तक गया-हावड़ा एक्सप्रेस घटनास्थल पर ही खड़ी रही. इस दौरान किऊल-जमालपुर रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है