25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, घायल

प्रखंड के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक को गोली मार कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है.

रामगढ़ चौक. प्रखंड के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक को गोली मार कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है. घटना में बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. बताया जा रहा है कि गोली युवक के कमर में लगते हुए निकल गयी. घायल युवक खैरी गांव निवासी जुगल यादव के 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार है. इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल गुड्डू ने बताया कि गांव के ही ब्रह्मदेव यादव के पुत्र संजय यादव उससे बिना मतलब के ही बहस करने लगा और बात बात में ही गोली चला दी. जो कमर के समीप घायल करते हुए दूसरी ओर निकल गया. वहीं मौके पर पहुंचे तेतरहट थाना में पदस्थापित पदाधिकारी मंटू कुमार तथा रमेश पासवान ने मामले को संभाला और घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि आवेदक गुड्डू कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है. उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

हत्या की नीयत से युवक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचा

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 25 जुलाई की रात रंजीत राय पर गांव के ही तीन लोगों ने जान मारने की नीयत से गोली चलायी. हालांकि इस दौरान रंजीत राय बाल-बाल बचे. रंजीत राय के अनुसार गांव के ही सन्नी कुमार एवं सोनू कुमार दोनों का पिता चंद्रिका महतो तथा चंद्रिका महतो पिता गोगल महतो ने मिलकर घर के पास ही कान में सटाकर देसी कट्टा जान मारने के उद्देश्य से गोली चला दिया. हालांकि गोली चटक गयी और उसकी जान बच गयी. इसी दौरान वह भाग कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद तत्काल चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद को जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इटौन गांव पहुंचकर मिस फायर देसी कट्टा को जब्त किया. जबकि आरोपी घर से फरार हो गया. इस घटना को लेकर रंजीत राय के द्वारा 26 जुलाई को तीन लोगों के विरूद्ध लिखित आवेदन दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें