जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, घायल

जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के करारी पिपरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:24 PM

पिपरिया/ सूर्यगढ़ा. जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के करारी पिपरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. घायल युवक की पहचान करारी पिपरिया गांव के रहने वाले बैजू सिंह के पुत्र देव कुमार उर्फ चिक्कू कुमार के रूप में हुआ. बताया जा रहा है कि गोली युवक के सिर को छूती निकल गयी. घायल युवक को इलाज के लिए लखीसराय के निजी क्लीनिक पहुंचाया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा है.

कैसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक घायल युवक का उसके गोतिया से तीन वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की रात युवक अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने निकला. घर से करीब 100 मीटर दूर पूर्व से घात लगाये बैठा इसी गांव के राजेंद्र सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार ने चिक्कू कुमार पर पिस्तौल से गोली चला दी. संयोग रहा की गोली युवक के सिर को छूती निकल गयी.

पिता ने थाने में दिया आवेदन

मामले को लेकर घायल युवक के पिता बैजू सिंह द्वारा पिपरिया थाने में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया की राजेंद्र सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार द्वारा गोली मारने की बात कही गयी है. पूर्व से दोनों पक्षों में जमीन संबंधी विवाद था. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version