एक देसी कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
तेतरहाट थाना क्षेत्र के लखीसराय-जमुई पथ में नोनगढ़ चेक पोस्ट के निकट सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसआई मंटू कुमार ने एक बाइक सवार युवक को एक देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
नोनगढ़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के लखीसराय-जमुई पथ में नोनगढ़ चेक पोस्ट के निकट सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसआई मंटू कुमार ने एक बाइक सवार युवक को एक देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि नोनगढ़ चेक पोस्ट के निकट वाहन चेकिंग को देखकर जमुई की ओर से आ रहा एक बाइक सवार अचानक अपनी बाइक को चेक पोस्ट से 40 मीटर पहले ही तेजी से घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. जिस दौरान वह बाइक लेकर सड़क के किनारे गिर गया. जिसके बाद वह बाइक छोड़कर पीठ पर बैग लेकर भागने लगा. संदेह होने पर पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे खदेड़कर पकड़ा गया. पकड़ने के उपरांत जब जांच की गयी तो उसके बैग में एक देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. युवक के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. युवक की पहचान जमुई जिला अंतर्गत जमुई थाना के अरसार गांव निवासी योगेंद्र रजक के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई. जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है