साढ़े सात लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, एक फरार

प्रशासन की भनक लगते ही एक शराब तस्कर चनिरक यादव के पुत्र लक्कड़ उर्फ संतोष यादव फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:52 PM

रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरौरा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई पंकज कुमार सिंह ने खलिहान में धान की पुआल में से एक पीले रंग का बोरा में 300 एमएल का 25 पीस प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल साढ़े सात लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर बिहरौरा गांव निवासी स्व. पोचु यादव के पुत्र लड्डू यादव को गिरफ्तार किया एवं प्रशासन की भनक लगते ही एक शराब तस्कर चनिरक यादव के पुत्र लक्कड़ उर्फ संतोष यादव फरार हो गया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि बिहरौरा गांव निवासी शराब तस्कर स्व. पोचु यादव के पुत्र लड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया एवं एक फरार शराब तस्कर चनिरक यादव के पुत्र लक्कड़ उर्फ संतोष यादव दोनों के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही फरार शराब तस्कर की जल्द गिरफ्तारी किये जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version