9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस का दिल्ली में 16 अक्तूबर को ”नौकरी दो, नशा नहीं” आंदोलन

देशभर में बेरोजगारी को लेकर युवा वर्ग नशा की ओर तेजी से भाग रहा है.

लखीसराय. देशभर में बेरोजगारी को लेकर युवा वर्ग नशा की ओर तेजी से भाग रहा है. इससे चिंतित युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिव द्वारा दिल्ली में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत नौकरी दो नशा नहीं आंदोलन का निर्णय लेकर अधिक से अधिक युवाओं को इसमें सहभागिता देने का आह्वान किया गया है. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव प्रभात कुमार ने इस संबंध में जिला कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं को बेरोजगारी की दलदल में धकेल चुकी है. जिस कारण देश के युवा मानसिक और सामाजिक परेशानी के कारण नशा की ओर बढ़ रहे हैं. जिस युवाओं की ताकत पर पीएम मोदी ने 2014 में सरकार बनायी, वहीं युवा बढ़ती बेरोजगारी से ग्रसित हो रहे हैं. आज भारत में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का बन गया है. भारतीय युवा कांग्रेस 16 अक्तूबर को दिल्ली में हल्ला बोल कार्यक्रम कर देश के प्रधानमंत्री को जो गहरी नींद में सोये है, उन्हें जगाने का प्रयास करेगी. जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक रॉय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन 16 अक्तूबर को दिल्ली में तय किया गया है. देश में बढ़ते बेरोजगारी से ग्रस्त युवा नशा की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं. इससे चिंतित होकर भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भानु चिव के नेतृत्व में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. इसमें बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी सम्राट जीना, रोशनी जायसवाल एवम युवा प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश, गरीब दास के नेतृत्व में बिहार से हजारों की संख्या में युवा बेरोजगार कार्यक्रम में शामिल होकर दिल्ली में युवा कांग्रेस का नौकरी दो, नशा नहीं आंदोलन में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें