किऊल स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पूर्वी छोर से आगे शुक्रवार की देर रात एक 20 से 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी.
आत्महत्या की जतायी जा रही आशंका
लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पूर्वी छोर से आगे शुक्रवार की देर रात एक 20 से 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. हालांकि शव की स्थिति देख युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को शनिवार की सुबह जीआरपी पुलिस के द्वारा बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए 72 घंटा तक सुरक्षित रख दिया गया है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि शुक्रवार देर शाम की घटना है. मृतक के कपड़ों की तलाशी लिये जाने पर उसके पास से किसी तरह के पहचान का कागज नहीं मिला. आशंका जतायी जा रही है कि रात में युवक द्वारा आत्महत्या कर लिया गया हो. शव का सिर धड़ से अलग था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है