सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
शेखपुरा जिले के हरियाली थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव का था मृतक रामनंदन रजक
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़हा ढाला हाई स्कूल के पास शनिवार अहले सुबह लगभग तीन बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने मेदनीचौकी थाने को दी. मौके पर पहुंचे मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय शेखपुरा जिले के हरियाली थाना अंतर्गत नवीनगर निवासी मथुरा रजक के पुत्र रामनंदन रजक के रूप में हुई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भिजवा दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक रामनंदन रजक के भाई के बयान पर कांड संख्या 71/24 के तहत अज्ञात चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने व धक्का लगने से मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामनंदन रजक के दोस्त का ससुराल देवघरा चंद्रटोला में है. वो अपने दोस्त के साथ अक्सर देवघरा आया करता था. दुर्घटना के दिन भी वह अपने दोस्त के ससुराल ही आया था. बताया गया कि उसके दोस्त के परिजन इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कर रहे हैं. अब शेखपुरा का युवक यहां अक्सर क्यों आता था, ये सस्पेंस बना हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा कि उसकी मौत किस हालत में हुई. हालांकि बीआर 52 डी 9083 नंबर की बाइक से दुर्घटना में बाइक की सिर्फ टंकी ही क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो बाइक पर सवार मृतक युवक सड़क पार कर रहा होगा या फिर ओवर टेक करने में किसी बड़े वाहनों से ठोकर लगी हो. एनएच पर उस समय वन-वे परिचालन था. अब बाइक पर सिर्फ मृतक रामनंदन रजक ही था या साथ में कोई और था, इसपर भी लोगों को आशंका बनी हुई है. शव दुर्घटना के बाद सड़क किनारे मिला है. लोगों ने बताया कि मृतक रामनंदन रजक की खोपड़ी दुर्घटना में पूरी तरह से टूट गयी थी. वहीं ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहा. जानकारी मिलने पर सुबह घटना स्थल पर देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों में दुर्घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी.