19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या का आरोप

पत्नी ने आरोप लगाया कि दो दोस्तों ने फोन कर बुलाया और शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी

सूर्यगढ़ा/कजरा. कजरा थाना क्षेत्र के मंझियामा गांव में एक 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मंझियामा गांव के रहनेवाले शंकर राम के पुत्र अर्जुन राम के रूप में हुई. इधर, मृतक की पत्नी रूपम देवी का आरोप है कि अर्जुन को शुक्रवार की शाम उसके दो मित्रों ने मोबाइल कॉल कर मंझियामा मुसहरी गांव बुलाया और शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक अर्जुन राम अक्सर शराब का सेवन करता था. शुक्रवार की रात भी वह नशे की हालत में घर लौटा था. घर में ही वह सो गया और सोयी अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी. पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

मृत अर्जुन कुमार की पत्नी रूपम देवी ने बताया कि शाम में फोन आया और ये मंझियामा मुसहरी चले गये. पत्नी का कहना था कि उनके दो दोस्तों ने ही मिलकर साजिश के तहत उसके पति की हत्या कर दी. 10 साल पहले अर्जुन की शादी हुई थी. अर्जुन अपने पीछे पत्नी रूपम समेत चार बेटियों को छोड़ गया है. बड़ी बेटी की उम्र लगभग 08 साल, दूसरी की 06 साल, तीसरी की 04 साल और सबसे छोटी बेटी की उम्र 02 साल है.

—————————————————————————————————-

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कजरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझियामा गांव में 32 वर्षीय अर्जुन राम की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत अर्जुन की मां बिलख-बिलख कर रोते हुए कह रही थी ‘हमरा पगला बनाय देलको’. वहीं दूसरी ओर पत्नी की भी स्थिति बदहवास जैसी हो गयी थी. इस मामले को कजरा थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा, क्योंकि शरीर पर भी किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं है. मामले के बारे कुछ कहना काफी मुश्किल है. जांच की जा रही है.

——————————————————————————-

खेत में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

सूर्यगढ़ा/कजरा. शनिवार की सुबह श्रीघना गांव के समीप घोघला नदी के पास सरसों के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सुबह श्री किशुन कोड़ासी के पास बसे गांव नया टोला के लोगों ने शौच जाने के जाने के दौरान घोघला नदी के पास एक व्यक्ति का शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना कजरा थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. संभव है गिरने से उसकी मौत हो गयी हो. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें