स्नान के दौरान किऊल नदी में डूबा युवक, तलाश जारी
प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला गांव के पास किऊल नदी के घाट में स्नान के क्रम में एक 33 वर्षीय युवक नदी के गहरे पानी में चला गया.
सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी. प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला गांव के पास किऊल नदी के घाट में स्नान के क्रम में एक 33 वर्षीय युवक नदी के गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों के मुताबिक युवक नदी में डूब गया. घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है. युवक की पहचान ताजपुर पंचायत वार्ड संख्या एक के देवघरा चंद्रटोला निवासी छोटन महतो के पुत्र अजीत महतो के रूप में की गयी. घटना के बाद शनिवार की शाम तक स्थानीय नाविक एवं गोताखोर नदी में शव की तलाश करते रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका था.
कैसे हुई घटना
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह युवक स्नान के लिए नदी आया था. दूसरी ओर जाने के लिए नदी में रास्ता था. स्नान के क्रम में युवक गड्ढे में चला गया और नदी में डूब गया.सीओ व थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे
सूचना के बाद सूर्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार एवं मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पदाधिकारी ने ग्रामीणों से घटना के संदर्भ में पूछताछ की. सीओ ने बताया कि नदी में पानी अधिक होने एवं तेज बहाव की वजह से युवक नहीं मिल पाया है.घटनास्थल पहुंची एसडीआरएफ की टीम
सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि युवक की तलाशी के लिए बेगूसराय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जल्द ही युवक की तलाशी का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है