मेदनीचौकी. रविवार को मेदनीचौकी थाना अंतर्गत देवघरा गांव के सामने किऊल नदी में एक युवक नहाने के दौरान डूबकर लापता हो गया है. घटना लगभग साढ़े तीन बजे की है. डूबने की सूचना पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर युवक की गोताखोरों से खोजबीन करवाया. डूबे हुए लापता युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के विसावा थाना के पेसवा गांव निवासी प्रकाश शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार शर्मा के रूप में की गयी. वो अपने 21 वर्षीय भाई अंकुश शर्मा के ससुराल देवघरा गांव घूमने आया था. करीब साढ़े तीन बजे पास के किऊल नदी में तीनों भाई नहाने गये थे. जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब कर लापता हो गया है. डूबने पर किऊल नदी देवघरा घाट पर लोगों की भीड़ लग गयी. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि डूबने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीण जुगाड़ से स्थानीय गोताखोर द्वारा खोजबीन की जा रहा है. संध्या छह बजे तक लापता युवक का पता नहीं चल पाया है, नहीं मिलने पर सोमवार को एसडीआरएफ टीम को बुलाकर खोजबीन की जायेगी.
देवघरा में 10 दिन के अंदर डूबने की ये दूसरी घटना
मेदनीचौकी. देवघरा गांव के सामने एक सप्ताह पूर्व किऊल नदी में छोटी नाव के पलटने से देवघरा के दो महिला की डूब कर मौत हो गयी थी. नाव से वो दियारा घास लाने जा रही थी. वहीं 10 दिन बाद रविवार को फिर एक युवक के डूब कर लापता होने से गांव के लोग हतोत्साहित हो उठे. डूबकर लापता युवक यूपी का रहने वाला था और अपने भाई के ससुराल देवघरा निवासी डोरखू महतो के पुत्र बिसुनदेव महतो के यहां सात दिन पूर्व आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है