21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए हो रहा युवा महोत्सव: डिप्टी सीएम

कला संस्कृति व युवा विभाग के सौजन्य से आयोजित हो रहे दो दिवसीय जिलास्तरीय महोत्सव की म्यूजियम के ऑडिटोरियम में शुरुआत की गयी.

लखीसराय. कला संस्कृति व युवा विभाग के सौजन्य से आयोजित हो रहे दो दिवसीय जिलास्तरीय महोत्सव की म्यूजियम के ऑडिटोरियम में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, संग्रहालय अध्यक्ष सुधीर कुमार, खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर अनौपचारिक रूप से शुरुआत की गयी. जबकि पूर्व में प्रभात फेरी के साथ इसका आगाज हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में भी सहभागिता दी गयी. डीप्टी सीएम ने कहा कि दो तिहाई आबादी युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने, सम्मान देने को लेकर सभी जिले में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भारत का इतिहास बिहार के इतिहास के बिना अधूरा है. युवा के ज्वाला से अंधकार भागता है. युवाओं के प्रतिभा को शैक्षणिक के साथ-साथ तमाम क्षेत्र में निखारने को लेकर सरकार सहजता से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगी हुई है.

उपमुख्यमंत्री ने कला मंच व पुस्तकालय का किया उद्घाटन

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत रविवार को नोमा में कला मंच व मोहदीनगर में पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काट कर किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि इन दोनों गांव के लोगों ने कहा था कि युवकों द्वारा वर्षों से बांस-बल्ली लगाकर नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं, जिनकी मांग पर दोनों जगह विधायक निधि कोष से कला मंच व पुस्तकालय का निर्माण करवा दिया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को अब और भी बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. कला मंच में अनियमितता बरते जाने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम से रूबरू कराया था. वहीं स्थानीय डिप्टी सीएम ने संवेदक शिवशरण सिंह को जल्द से जल्द बचे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

बाढ़ पीड़ित सरकारी सहायता से वंचित नहीं रहेंगे: उप मुख्यमंत्री

लखीसराय. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लखीसराय में हुए ””जनकल्याण संवाद”” कार्यक्रम के जरिये प्रत्यक्ष रूप से लोगों के बीच रहने व उनकी समस्याओं को जानने और समझने व सुलझाने का अवसर मिला. इस अवसर पर लखीसराय समेत मुंगेर, शेखपुरा, नवादा, जमुई और बेगूसराय के लोग मिले. अधिकतर लोगों की समस्याएं थाना और प्रशासन से जुड़ी थीं. इसके अलावा जमीन-जायदाद और पेयजलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं के साथ भी लोग मिले. सभी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने आगे कहा कि बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं भी सामने आयी हैं. उन्होंने डीएम से बात कर निर्देशित किया कि कोई भी बाढ़ पीड़ित सरकार की ओर से मिल रही सहायता से वंचित न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें