11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय युवा उत्सव को लेकर जिला स्तर पर 27-28 को होगा आयोजन

पंजीयन के लिए प्रपत्र तथा दिशा निर्देश वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है.

15 से 29 वर्ष आयु वाले निजी या सरकारी छात्र-छात्राएं लेंगे भाग25 सितंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

कला एवं संस्कृति या शिक्षा विभाग में जमा होगा आवेदनलखीसरायराष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर को किया जायेगा. समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, संगीत महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा 15 से 29 वर्ष की आयु के सभी कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेने के पात्र हैं. इच्छुक प्रतिभागी आवेदन पत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय या जिला शिक्षा कार्यालय से कार्यालय समय के भीतर प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है. इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. इस दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में समूह लोकनृत्य, समूह गायन, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता, वाद-विवाद, लघु, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, हारमोनियम संगत, मूर्तिकला और फोटोग्राफी शामिल हैं. यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मापदंडों के अनुसार आयोजित किया जायेगा. युवाओं को कला एवं संस्कृति के विभिन्न आयामों से जोड़ना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना ही इसका उद्देश्य है. पंजीयन के लिए प्रपत्र तथा दिशा निर्देश वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है. प्रपत्र तथा दिशा निर्देश यहां डाउनलोड करें. https://shorturl.at/YE9jO

——————————————————————————————-

उद्योग विभाग संचालित योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

बैंकों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग का दिया निर्देश

आवेदनों की संख्या बढ़ाने को लेकर उद्योग विभाग को किया निर्देशित

तीन दिनों के अंदर विश्वकर्मा योजना के आवेदनों को राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार की शाम उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रियांशु राज ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी के तहत 146 लक्ष्य के विरूद्ध 44 ऋण आवेदन स्वीकृत होने एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई में 110 लक्ष्य के विरूद्ध 29 ऋण आवेदन बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत किये जाने की जानकारी दी. लक्ष्य के अनुपात में 50 प्रतिशत से भी कम उपलब्धता को लेकर डीएम ने सभी शाखा प्रबंधकों को स्वीकृत ऋणों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि बेरोजगार लोग अपना रोजगार खड़ा कर सके. शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर जोर देते हुए स्वरोजगार से जुड़ी संस्थाओं को विशेष सहायता पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी विस्तार से समीक्षा की गयी. इन योजनाओं के तहत लिए गये आवेदन को तीन दिनों के अंदर राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया. जबकि अनुपस्थित बैंकों के समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों को शो-कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया. सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे इन योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें और समय पर ऋण वितरण की प्रक्रिया पूरी करें. इसके लिए उद्योग विभाग को भी अधिक से अधिक आवेदन प्राप्ति का प्रयास करने का सलाह देते हुए कहा कि इससे बैंकों को शॉर्ट आउट करने में आसानी होगी. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, एनडीसी बैंकिंग शशि कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीत कुमार और सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे.

——————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें