प्रभात फेरी के साथ युवा महोत्सव का होगा आगाज

राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 को लेकर दो दिवसीय जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविवार से प्रारंभ हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 8:52 PM
an image

लखीसराय. राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 को लेकर दो दिवसीय जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविवार से प्रारंभ हो जायेगा. केआरके मैदान से जिला समाहरणालय गांधी मैदान तक बैंड सेट युक्त प्रभात फेरी के साथ युवा महोत्सव का आगाज होगा. इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षा विभाग के माध्यमिक उच्च विद्यालयों के प्रधान शिक्षक संगीत शिक्षक कि अहम सहभागिता रहेगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम द्वारा निर्देशित किया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ बेटी के नाम और बेटी के शादी 21 के बाद सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं को शामिल किया जायेगा. प्रभात फेरी से पूर्व फील्ड एवं आसपास में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. संग्रहालय में महोत्सव का अनौपचारिक रूप से उप मुख्यमंत्री बिजय कुमार सिन्हा द्वारा शुभारंभ किया जायेगा. जबकि संध्या समय में कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति उनके समक्ष होना तय हुआ और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने को लेकर पुरस्कार भी दिया जायेगा. उपमुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान उपस्थित लोगों एवं प्रतिभागियों को सामाजिक और नैतिक मूल्यों का संकल्प भी दिलाया जायेगा. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि शहर के आठ विद्यालय के छात्र-छात्रा प्राधिकृत शिक्षकों के साथ प्रभात फेरी में सम्मिलित होंगे. जिसमें पुरानी बाजार उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर, केआरके उच्च विद्यालय, दुर्गा हाई स्कूल, श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल, राजकीय हसनपुर एवं हलसी और बड़हिया उच्च विद्यालय के छात्र-छात्र शामिल है. 15 तरह के कला से जुड़े प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष तक के लगभग 700 से भी अधिक छात्र-छात्राएं युवा इसमें भाग लेंगे. प्रथम दिन नौ तरह के कला से जुड़े विषय पर प्रतियोगिता होगी. जिसमे समूह लोक नृत्य,लोक गायन, एकल लोक गायन, चित्रकला, मूर्ति कला, फोटोग्राफी, कहानी, कविता लेखन, वक्कृता शामिल है. शारीरिक शिक्षक सह उदघोषक सुशांत कुमार आदि को निर्देशित किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version