14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

यूथ आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

लखीसराय. ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ गीतों के साथ चुनाव आयोग की स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने बुधवार की शाम शहर के नगर भवन में उपस्थित हजारों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता संगीत कार्यक्रम एवं अपील के आयोजन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बिहार राज्य स्वीप आईकॉन लोक गायिका मैथिली ठाकुर बुधवार की संध्या टाउन हॉल पहुंची थी. बता दें कि चौथे चरण में आगामी 13 में को मुंगेर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से अपने घर से निकाल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने और कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सह डीएम रजनीकांत सहित मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी. जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया.

इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों की फरमाइश पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. उन्होंने अपनी गीतों के माध्यम से ‘चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें’ गीत के अलावा देशभक्ति ‘गीत दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’, ‘कोयल बिन बगिया न सोहे राजा’ ’जहां डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा, यह भारत देश है मेरा’ सहित कई अनेक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

13 मई को मतदान करने की लोगों को दिलाई शपथ

कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने जिलाधिकारी रजनीकांत के साथ मिलकर उपस्थित लोगों को आगामी 13 मई को मुंगेर लोकसभा के होने वाले चुनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने शपथ भी दिलाई. उन्होंने कहा कि आगामी 13 मई को चाहे धूप हो या बारिश हो सभी लोग निश्चित रूप से अपना वोट देने निकलेंगे. यहां प्रातः सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में 12 उम्मीदवार डटे हुए हैं. आप सभी लोग अपने मन से अपने प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर वोट करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें