नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं ने एसपी को सम्मानित कर दी बधाई

एसपी पंकज कुमार को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किये जाने की खबर सुनकर लखीसराय के नक्सल प्रभावित आदिवासी युवकों के बीच भी खुशी का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:01 PM

लखीसराय. केंद्र सरकार की तरफ से लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किये जाने की खबर सुनकर लखीसराय के नक्सल प्रभावित आदिवासी युवकों के बीच भी खुशी का माहौल है. अपने खुशी का इजहार करने के लिए चानन, सूर्यगढ़ा प्रखंड के कछुआ, न्यू बरमसिया कोड़ासी, लठिया कोड़ासी के दर्जनों युवाओं ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर मंगलवार को एसपी को अंग वस्त्र देकर फूल-माला पहनाकर सम्मानित कर अभिनंदन करते हुए बधाई दी है. इन युवकों का नेतृत्व कर रहे खेमयू नेता समाजसेवी भाकपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद शर्मा ने कहा कि एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यकाल में आदिवासी समाज या एसटी वर्ग के वैसे युवक जो पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्र थे लेकिन केस में उलझ गये थे, उसे प्रोत्साहन देकर पुनः पढ़ाई की ओर मुखातिब करने का सराहनीय कार्य किया है. इसमें लठिया कोड़ासी के युवा आदिवासी समाज इनका एहसानमंद है. चानन प्रखंड के ग्राम कछुआ कोड़ासी के पप्पू कुमार कोड़ा बीए पास कर डीएलएड करने वाला पहला आदिवासी युवक बन इतिहास रचने का कार्य किया है. इनके प्रोत्साहन से प्रभावित होकर कछुआ कोड़ासी के नंदकिशोर कोड़ा, निरंजन कोड़ा, प्रमोद कोड़ा, उपेंद्र कोड़ा, लठिया कोड़ासी के संतोष कोड़ा, रंजीत कोड़ा, न्यू बरमसिया कोड़ासी के पितांबर कोड़ा, गनौरी कोड़ा, गुज्जा कोड़ा, रंजीत कोड़ा समेत दर्जनों युवा पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इन युवाओं द्वारा फूल-माला पहनाकर एसपी को सम्मानित किया गया. इन युवक के साथ बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के सचिव प्रमोद शर्मा भी उपस्थित होकर एसपी को सम्मानित कर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version