बड़हिया डाक बंगला के समीप बनेगी जिला परिषद की दुकान

समाहरणालय स्थित जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद के अध्यक्ष अंशु कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 7:20 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद के अध्यक्ष अंशु कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, डीडीसी कुंदन कुमार, मुख्य योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, डीइओ यदुवंश राम, डीपीओ स्थापना संजय कुमार की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में बड़हिया डाक बंगला के समीप जिला परिषद की दुकान बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं रामगढ़ चौक के नदियांवा एवं बड़हिया के गंगासराय में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने के लिए मिली स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया मैं लाने की बात कही गयी. वहीं शिक्षा विभाग में विद्यालय को बेंच उपलब्ध कराने में अनिमियतता की मुद्दा भी उठाया गया, विद्यालय को बेंच उपलब्ध कराने में एजेंसी के द्वारा लापरवाही बढ़ती गयी है. डीईओ ने कहा है कि बैंच में एक पटरा ही लगाया गया है, जबकि दो से तीन पटरा लगाने की बात कही गयी है, जिसकी जांच शिक्षा विभाग द्वारा करायी जा रही है. वहीं बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन के द्वारा भी इसकी जांच होनी चाहिए. शहर के आदित्य विजन के सामने मार्केट का निर्माण करने की बात को स्वीकृति मिली है. बैठक में 15वीं वित्त आयोग की योजनाओं को क्रियान्वयन करने का भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. वहीं एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि शहर के जिला परिषद की दुकान का वर्गीकृत कर उनका किराया निर्धारण करें एवं दुकान की जांच पड़ताल की जाय, बैठक में गत बैठक की योजनाओं की संपुष्टि भी की गयी.

वक्फ कमेटी को कार्यालय उपलब्ध कराने की उठी मांग

जिला परिषद के उपाध्यक्ष अनीता महतो ने वक्फ कमेटी के कार्यालय समाहरणालय में उपलब्ध कराने को लेकर मुद्दा उठाया गया. उन्होंने कहा कि आप कमेटी के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कई बार पत्र लिखकर कमेटी के कार्यालय उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है लेकिन अभी तक कार्यालय उपलब्ध नहीं कराया गया है. कार्यालय उपलब्ध कराने को लेकर जिला उपाध्यक्ष ने कहा है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समाहरणालय में वक्फ कमेटी की कार्यालय उपलब्ध करायें.

ये थे उपस्थित

बैठक में डीडीसी के अलावा डीआरडीए डायरेक्टर विनोद प्रसाद, प्रधान सहायक अनंत कुमार, जिप सदस्य अमित कुमार उर्फ चिक्कू चुनचुन देवी, विनीता देवी, रवि राज, खुशबू कुमारी समेत जिला परिषद के कर्मी एवं अधिकारी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version