18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में CSP केंद्र से लाखों की लूट, विरोध करने पर स्टाफ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक सीएसपी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में रखे करीब दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों ने एक सीएसपी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में रखे करीब दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटना से लोग दहशत में है. घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने सड़क पर आगजनी कर NH को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर की बतायी जा रही है.

लूटपाट का का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है. मृतक सेंट्रल बैंक की सीएसपी में स्टाफ था. वह हर दिन की तरह गुरुवार को भी विकास ऑफिस की साफ सफाई कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी सीएसपी सेंटर में घुस गए और पिस्टल दिखाकर सीएसपी में लूटपाट करने लगे. विकास ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद सीएसपी केंद्र में रखे करीब दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

Also Read: पटना के बिहटा में कई राउंड गोलीबारी, हथियार के साथ एक व्यक्ति का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

अपराधियों ने दनादन कई गोलिया चला दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ विकास जमीन पर पड़ा है. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए सकरा के हॉस्पीटल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने सिहो चौक पर आगजनी कर NH-28 को जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत कराने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें