Loading election data...

ललन सिंह फिर बने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने की घोषणा

ललन सिंह एक बार फिर से JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. जदयू के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े ने की घोषणा. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक व्यक्ति ने नामांकन किया है. ऐसे में ललन सिंह निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 5:21 PM

ललन सिंह दूसरी बार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. जदयू के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद नाम लेने की आखिरी तिथि तक केवल एक व्यक्ति ललन सिंह ने नामांकन किया है. ऐसे में ललन सिंह निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं. हालांकि पहले से ही, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय था. केवल इसकी औपचारिक घोषणा बाकी थी. दस दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित होगी. यह बैठक जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में अपराह्न तीन बजे से होगी.

शनिवार को किया था नामांकन

ललन सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को नामांकन किया था. रविवार को नामांकन की आखिरी तिथि थी. वहीं सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि थी. इसके साथ ही रविवार शाम को नामांकन की हुई स्क्रूटनी में ललन सिंह का नामांकन पत्र सही पाया गया. दोनों डेट लाइन समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा आधिकारिक रुप से इस बात की घोषणा की गयी है. हालांकि, इससे पहले ये चर्चा थी कि पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ललन सिंह को पसंद कर रहे थे. ऐसे में लगभग नामांकन के पहले से ही, उनकी जीत तय थी.

नीतीश कुमार बने थे प्रस्तावक

बताया जा रहा है कि ललन सिंह ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पर्चा भरा था. उन्होंने तीन अगल-अलग सेट में पर्चा दाखिल किया था. प्रत्येक नामांकन के सेट में 10-10 प्रस्तावक बने. पहले सेट में प्रस्तावक के रुप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री संजय झा, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद सहित कई सांसद शामिल थे. वहीं दूसरे सेट में प्रस्तावक में झारखंड में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित अन्य पार्टी नेता शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version