Loading election data...

MODI 3.0: बिहार के मुजफ्फरपुर की 26 तो मुंगेर की 20 सालों की बुझी प्यास, केंद्रीय मंत्री बने जीते हुए सांसद

MODI 3.0: केंद्र में बनी नयी सरकार में बिहार से 8 मंत्री बने हैं. मुजफ्फरपुर और मुंगेर से लंबे अरसे बाद किसी सांसद को केंद्र में मंत्री बनाया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 10, 2024 12:16 PM
an image

MODI 3.0: केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है. बिहार से इसबार अधिक मंत्री बनाए गए हैं. बिहार से एनडीए के कुल 8 चेहरों को नये मंत्रिमंडल (MODI 3.0) में शामिल किया गया है. इनमें मुजफ्फरपुर और मुंगेर के भी नवनिर्वाचित सांसदों को जगह मिली है. मुंगेर और मुजफ्फरपुर को लंबे अरसे से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने का इंतजार था जो इसबार खत्म हुआ है. मुजफ्फरपुर से जीते भाजपा सांसद राजभूषण निषाद और मुंगेर से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज किए जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को केंद्र में मंत्री बनाया गया है.

मुंगेर से 20 साल बाद अब कोई सांसद बना केंद्रीय मंत्री

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया. उनके साथ ही मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी केबिनेट मंत्री का शपथ लिया. आजादी के बाद यह तीसरा मौका है, जब मुंगेर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. 20 साल तक मुंगेर को इस दिन का इंतजार करना पड़ा है. मुंगेर संसदीय क्षेत्र से ललन सिंह ने इसबार तीसरी जीत हासिल की है. पिछले दो चुनाव से वो यहां से लगातार जीतकर संसद गए हैं. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद से ही उनकी दावेदारी मजबूत हो चुकी थी. ललन सिंह भूमिहार समाज से आते हैं और बिहार की राजनीति में मजबूत सवर्ण चेहरा हैं.

ललन सिंह से पहले मुंगेर के ये सांसद बने हैं मंत्री..

मुंगेर लोकसभा ने मधुलिमिये जैसा सांसद देश को जरूर दिया लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें भी जगह नहीं मिल सकी थी. मुंगेर से कांग्रेस के देवनंदन प्रसाद यादव ने जब मधुलिमिये को हराया था तो इंदिरा गांधी कैबिनेट में उन्हें शिक्षा मंत्रालय में उपमंत्री बनाया गया था. वहीं राजद के सांसद रहे मुंगेर के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को मनमोहन सिंह की कैबिनेट में 2004 में राज्यमंत्री बनाया गया था. उसके बाद से मुंगेर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के इंतजार में ही पड़ा था जो इसबार खत्म हुआ है.

ALSO READ: MODI 3.0: बिहार से इसबार अधिक मंत्री बने, NDA में जीते हुए हर दल को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में मिली जगह

मुजफ्फरपुर का 26 सालों का प्यास बुझा

वहीं मुजफ्फरपुर की 26 वर्षों की प्यास अब जाकर बुझी है. 1996-98 में तत्कालीन सांसद जय नारायण निषाद केंद्र सरकार में मंत्री बनाए गए थे. मुजफ्फरपुर को 26 साल बाद इसबार केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व मिला है. इसके पूर्व 1996-98 में मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सांसद रहे जयनारायण निषाद देवगौड़ा-गुजराल सरकार के कार्यकाल में मंत्री बनाए गए थे. उसके बाद अब  पेशे से डॉक्टर रहे राजभूषण निषाद को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरपुर सीट से जीत दर्ज करके पहली बार संसद में कदम रखा और मंत्री बनाए गए.  जार्ज फर्नांडिस, एलपी शाही और जय नारायण निषाद यहां से जीतकर पूर्व में केंद्र सरकार में मंत्री बन चुके हैं.

Exit mobile version