19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह का भाजपा पर हमला, कहा- बड़का झूट्ठा पार्टी हताशा और बौखलाहट में है, 2024 में उसका डूबना तय

अमित शाह को संबोधित अपने ट्वीट में ललन सिंह ने आगे लिखा कि गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. चुनाव पूर्व जनता से किये गये वादों को सत्ता में पहुंचते ही जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नवादा में दिए गए भाषण पर ट्वीट कर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. अमित शाह को संबोधित ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झूट्ठा पार्टी (बीजेपी) हताश हो गयी है और बौखलाहट में है.

2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा

ललन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि आप राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनैतिक उपयोग आप लोग किस तरह करते हैं. आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए, परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा. 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा.

बड़का झुट्ठा पार्टी एक डूबती नाव है

अमित शाह को संबोधित अपने ट्वीट में ललन सिंह ने आगे लिखा कि गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. चुनाव पूर्व जनता से किये गये वादों को सत्ता में पहुंचते ही जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है. बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े 81,000 करोड़ रुपये के काॅरपोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों? और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए. बड़का झुट्ठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है .

Also Read: जमुई के भीम ने 70 साल की उम्र में लिया विश्व रिकॉर्ड बनाने का संकल्प, 105 घंटे चलाएंगे साइकिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें