Lalan Singh दूसरी बार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, Nitish Kumar ने कहा- राष्ट्रीय पार्टी बनेगी जदयू
Lalan Singh दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने गए. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ दिया. साथ ही, JDU को राष्ट्रीय पार्टी बनाने को लेकर कवायद तेज करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दिया.
Lalan Singh दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. इस बात की घोषणा शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के तमाम मंत्री के साथ-साथ केसी त्यागी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू की पहचान अब क्षेत्रीय पार्टी से निकलकर राष्ट्रीय पार्टी के रूप में होगी. इसके लिए ललन सिंह को अपने स्तर से मेहनत करने की जरूरत है. बता दें कि पहले कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया जाना था. फिर बाद में पार्टी ने फैसला लिया कि इस बैठक का आयोजन पटना के पार्टी कार्यालय स्थिति कर्पूरी सभागार में किया गया.
यूपी में चलेगा सदस्यता अभियान
नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू अपने पार्टी का सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में भी चलाएगी. इसके लिए उन्होंने केसी त्यागी को जिम्मेदारी दी. गौरतलब है कि पार्टी ने हाल ही में हुए मैनपुरी उपचुनाव में सपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार किया है. ऐसे में अब पार्टी 2024 में होने वाले चुनाव को टार्गेट करते हुए उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बनाकर नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधने पूरी की कोशिश में लगी है.
बैठक में देश भर से 187 पार्टी पदाधिकारी आये
प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्ययोजना बनायेंगे और जानकारी साझा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पुराने सदस्य बने रहेंगे, साथ ही नये सदस्यों को भी जोड़ा जायेगा. बैठक में देश भर से करीब 187 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित सात राज्यों के पार्टी अध्यक्षों ने संबोधित किया. इसमें बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, जम्मू और कश्मीर और लक्षद्वीप शामिल हैं.
दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ललन सिंह को बधाई
इससे पहले बैठक शुरू होने पर पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी अनिल हेगड़े ने संगठन चुनाव में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने की जानकारी देते हुए परिषद के समक्ष अनुमोदन का प्रस्ताव रखा. परिषद ने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने और दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ललन सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में चलाये गये सदस्यता अभियान में पार्टी के 70 लाख सदस्य बनने पर पार्टी नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में हर वर्ग और तबके के लोगों को जोड़ने और इसे व्यापक रूप से चलाने की जरूरत है.
भाजपा हिमाचल, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश उपचुनाव में हारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुढ़नी में भाजपा की जीत पर कहा कि करीब तीन हजार वोट से जीतकर इतरा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा की हार हुई. राजस्थान और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी भाजपा की हार हुई, तो इस पर कोई कुछ क्यों नहीं बोल रहा?
राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी का नाम लिये बिना टिप्पणी
राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी का नाम लिये बिना टिप्पणी करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि किये गये काम को लोग भूल जाते हैं. उनके पिताजी को राज्यसभा किसने भेजा था?
कांग्रेस के सदस्यता फॉर्म में लिखा रहता है-शराब बुरी चीज है
पिछले दिनों शराबबंदी को राज्य में विफल होने संबंधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि शराबबंदी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है. कांग्रेस पार्टी के सदस्यता फॉर्म में भी लिखा रहता है कि शराब बुरी चीज है. ऐसे में कुछ भी बोलने से पहले सबकुछ देख लेना चाहिए.