पटना. बिहार के दो बड़े बिल्डरों के कई ठिकानों पर आज सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. गोविंदा कंस्ट्रक्शन के मालिक और होटल व्यवसाय से जुड़े सत्यानंद शर्मा उर्फ गब्बू सिंह 31 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. वहीं पटना में बिल्डर अरविंद सिंह के ठिकानों पर भी सुबह से आईटी की रेड चल रही है. इस छापेमारी बिहार-झारखंड के कई ठिकाने शामिल है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति का मामला है. छापेमारी सुबह से जारी है.
दोनों बिल्डर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह के बेहद करीबी बताये जा रहे हैं. राजनीतिक रसूख रखने वाले दोनों बिल्डरों का जदयू अध्यक्ष के साथ-साथ और भी कई बड़े नेताओं के साथ करीबी हैं. सत्यानंद शर्मा उर्फ गब्बू सिंह विक्रम के निसरपुरा गांव के रहने वाले हैं और इनकी राजनीतिक रसूख काफी ज्यादा है. बताया जाता है कि गब्बू सिंह के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह, सांसद रामकृपाल यादव जैसे बड़े नेताओं के साथ इनके संबंध है.
बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह काफी गुस्से में हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये जानी हुई बात है, नई चीज नहीं है. जहां विरोध में इनके लोग रहते हैं, वहां ये लोग सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करते रहे हैं. जैसे लोग कपड़ा बदलते हैं, वैसे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं ये लोग. ललन सिंह ने यह भी कहा कि करीबी होना कुछ नहीं होता है. अपना काम लोग करते रहें यह पहले से जानी हुई बात थी कि बिहार में ऐसा होगा. करीबी क्या होता है, आयकर वाले अपनी कार्रवाई करें. उन्हें जो करना है करने दीजिए.
मालूम हो कि आज दिन दो बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. उन दोनों को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का करीबी माना जाता है. शुक्रवार सुबह से ही पटना में बिल्डर अरविंद सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम मौजूद है और यहां छापेमारी जारी है. पटना के पटेलनगर स्थित शकुंतला एनक्लेव में अरविंद सिंह के फ्लैट पर इस वक्त आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. बिल्डर अरविंद सिंह का कनेक्शन भी जदयू के नेताओं से बताया जा रहा है.