पटना. जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. शनिवार को बिहार दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए जदयू ने न केवल उसे झूठ का पुलिंदा बताया है, बल्कि उसे हताशा करार दिया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग सही से होमवर्क नहीं करते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ही आंकड़े जारी करता है, लेकिन गृहमंत्री उसकी पड़ताल तक नहीं करते. बिहार में जंगलराज होने के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि बिहार और दिल्ली के क्राइम का आंकड़ा मिला लें. दिल्ली उनके पास है. उनसे दिल्ली में अपराध संभल नहीं रहा है, बिहार में जंगलराज बता रहे हैं.
नीतीश कुमार के लिए अब भाजपा का दरवाजा पूरी तरह से बंद होने जैसे अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आपके दरवाजा पर दरखास्त लेकर हम खड़े नहीं हैं. आप अपना दरवाजा बंद करके ही रखिए कोई जाने वाला नहीं है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ आज कोई जाना नहीं चाहता है. एनडीए से एक-एक कर सब अलग हो चुके हैं. 2017 में भी जब प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को आश्वत किया तभी हम लोग भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का एक ही लक्ष्य है 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना.
केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से बिहार में 40 सीट जीतने के दावे पर ललन सिंह ने कहा कि 2015 में भी अमित शाह ने बयान दिया था. आप पुराना वीडियो निकाल लीजिए. उस समय उन्होंने जो बयान दिया था, उसे सुन लीजिए, क्या-क्या कहा था. ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगों को केवल बोलना आता है. वो लोग कुछ करते नहीं है. यही कारण है कि वो अपने किये कामों का जिक्र कभी नहीं करते. भाजपा ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था और कितने लोगों को रोजगार दिया, यह बताना चाहिए था. कितने लाख रुपये लोगों के अकाउंट में गये, यह भी बताना चाहिए था. काम तो कुछ किया नहीं है, तो क्या बताएंगे. नीतीश कुमार ने सात निश्चय का वादा किया था, जिसे पूरा किया. लेकिन अमित शाह केवल नाकारात्मक राजनीति करते हैं.
इधर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए के तुलना में महागठबंधन की सरकार में अपराध में कमी आई है. दूध उत्पादन में केंद्र सरकार ने बिहार को अवार्ड दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री टेक्सटाइल पार्क के जमीन के मिलने पर झूठ बोल रहे हैं. कहते हैं कि 7 मार्च को 2022 को बिहार में रक्सौल हवाई अड्डा के लिए 152.7 एकड़ जमीन दिया गया, लेकिन जमीन उपलब्ध कराने के बाद अब तक जमीन पर कुछ नहीं हुआ. नीरज कुमार ने ये भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार हैं, और जब तक नीतीश कुमार हैं तब तक भाजपा के लिए बिहार में ताला बंद है.