14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह के करीबी गब्बू सिंह पर छापेमारी में मिला इतना कैश की लगानी पड़ी मशीन, जानें और क्या-क्या मिला

ललन सिंह के करीबी और बिहार के नामचीन बिल्डर एवं रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के करीब 31 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. बोरिंग कैनाल रोड रोड के समीप कवि रमन पथ स्थित कार्यालय से शुरू हुई कार्रवाई का दायरा दोपहर होते-होते बिहार से बाहर तक पहुंच गया.

ललन सिंह के करीबी और बिहार के नामचीन बिल्डर एवं रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के करीब 31 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. बोरिंग कैनाल रोड रोड के समीप कवि रमन पथ स्थित कार्यालय ‘श्री गोविंदा कंस्ट्रक्शन’ से शुरू हुई कार्रवाई का दायरा दोपहर होते-होते बिहार से बाहर तक पहुंच गया. सुबह आफिस उसके बाद शिवपुरी स्थित कनक बृज अपार्टमेंट में छापेमारी हुई. इसके बाद कुछ कर्मचारियों के ठिकानों के यहां भी टीम पहुंच गयी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पटना, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा स्थित कंपनी के ठिकानों को शुक्रवार की रात तक खंगाला जा रहा था. आइटी ने श्री गोविंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक गब्बू सिंह के पार्टनर्स मुन्ना सिंह, अरविंद कुमार , संतोष कुमार सिंह एवं साहनी कंस्ट्रक्शन के यहां भी कार्रवाई की है.

झारखंड से भी टीम जांच के लिए पहुंची

आयकर विभाग की टीम सबसे पहले उनके कार्यालय पहुंची. दोपहर से पहले झारखंड से भी आयकर विभाग की टीम आ गयी. इसके बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ता गया. गब्बू सिंह की पहचान बिहार के बड़े बिल्डर के रूप में होती है. श्री सिंह के रिश्ते कई बड़े राजनेताओं से होने की चर्चा है. पटना के बाहर भी करोड़ों रुपये का कारोबार फैला हुआ है. अब तक लाखों के गहने और 50 लाख कैश के अलावा करोड़ों के निवेश आदि के दस्तावेज बरामद हो चुका है. आधाा दर्जन लॉकर मिले हैं इनको सीज कर दिया गया है. अभी तक करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. गाजियाबाद और नोएडा में करोड़ों के मूल्य के प्लॉट-अपार्टमेंट है. इसमें शामिल हैं. श्री गोविंद कंस्ट्रक्शन कंपनी बिल्डिंग के अलावा आपदा और सिंचाई क्षेत्र में भी काम करती है.

कई विभाग में चलते हैं सरकारी ठेकेदारी

राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के पास कई दस्तावेज भी मिले हैं. इससे टैक्स चोरी और ब्लैक मनी के बारे में जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि वो आपदा विभाग, सिंचाई विभाग आदि में ठेकेदारी भी करते हैं. रुपक सिनेमा कांप्लेक्स में भी इनके नाम से एक होटल है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं हैं. आइटी, इडी, सीबीआइ का इस्तेमाल यह लोग ऐसे करते हैं जैसे कोई कपड़ा बदल रहा है. अगर वह कार्रवाई करते हैं तो करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें