लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आया और जनादेश NDA के पक्ष में आया है. मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद अब बुधवार को एनडीए दिल्ली में बैठक करने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री एनडीए की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बीच जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. वहीं थोड़ी देर बाद ही सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा एनडीए की बैठक में शामिल होने एक ही गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए.
दिल्ली में नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे ललन सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में है जहां एनडीए की बैठक में वो हिस्सा लेंगे. नयी सरकार के गठन और रूपरेखा इस बैठक में तय होने की संभावना है. वहीं बैठक से पहले मुंगेर के नवनिर्वाचित सांसद सह जदयू पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से जाकर मुलाकात की और फिर संजय झा व नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह भी एनडीए की बैठक में शामिल होने रवाना हुए.
मंत्रीमंडल को लेकर क्या बोले ललन सिंह..
इधर, दिल्ली रवाना होने के दौरान फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें ललन सिंह से नयी सरकार के गठन को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. ललन सिंह ने इस दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. चुनाव में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सफलता मिली है. वहीं जदयू का 12 सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया कि मंत्रीमंडल में अधिक जगह मांगी जाएगी तो उन्होंने कहा कि ये सब काम राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के नेता तय करेंगे. ये उनका काम है.
जदयू एनडीए के साथ.. बोले ललन सिंह..
ललन सिंह ने कहा कि जदयू एनडीए में है और एनडीए में ही रहेगी. इंडी गठबंधन के द्वारा किए जा रहे दावे पर ललन सिंह ने कहा कि ये लोग इसी मुगालते में रहते हैं. शरद पवार से सीएम नीतीश कुमार के फोन पर बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री को कोई फोन करेगा तो वो बात तो करेंगे ही. नीतीश कुमार एनडीए के साथ ही रहेंगे. ललन सिंह ने अपने मंत्री बनने की संभावना पर बोले कि ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है और हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का निर्णय होगा. वही तय करेंगे.