Bihar Politics: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफे का जदयू ने किया खंडन, पढ़िए क्या बोले विजय चौधरी

Bihar Politics: जदयू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफे वाले बयान का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है. दूसरी ओर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी इसका खंडन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2023 1:56 PM

बिहार की राजनीति में एक बड़ा सियासी उलट फेर की सूचना सामने आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद जदयू ने इसका खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है. इधर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ऐसी किसी खबर का खंडन किया है.

इससे पहले सियासी गलियारों में ललन सिंह के इस्तीफा की खबर बड़ी तेजी से चलने लगी. सूत्रों के हवाले से कहा जाने लगा कि ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसपर मुहर लगेगी. ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 29 दिसंबर की बैठक में सीएम खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस खबर को चलने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बात कर इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि यह सब फर्जी खबर है.

Next Article

Exit mobile version