16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह पर गरजे ललन सिंह, बोले- हर बार झांसे में नहीं आयेगी बिहार की जनता, अब नहीं चलेगी आपकी जुमलेबाजी

ललन सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर में कितना रोजगार युवाओं को दिया मुजफ्फरपुर में सभा के दौरान अमित शाह को यह बताना चाहिए था. पिछले चुनाव में जो वादा जनता से किया था उसको बताना चाहिए था, लेकिन इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई.

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला. अमित शाह के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह एक नहीं कई बार बिहार आयें, हम स्वागत करते हैं. लेकिन हम इतना कहना चाहते हैं कि जो कोई भी आपका स्क्रिप्ट लिखता है, उनसे बोलिये की सही से लिखे, क्योंकि तथ्य के साथ सही बोलियेगा तभी सही रहेगा. ललन सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर में कितना रोजगार युवाओं को दिया मुजफ्फरपुर में सभा के दौरान अमित शाह को यह बताना चाहिए था. पिछले चुनाव में जो वादा जनता से किया था उसको बताना चाहिए था, लेकिन इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था उसे चुनावी जुमला बता दिया गया, लेकिन नीतीश कुमार ने जो वादा किया उसे पूरा करने का काम किया. ललन सिंह ने कहा कि बिहार के लोग आपके झांसे में पड़ गये थे, लेकिन अब नहीं पड़ने वाले हैं. बिहार के लोग आपकी जुमलेबाजी को जान गये हैं और आपको जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं.

जाति आधारित गणना पर झूठ बोल रहे हैं अमित शाह

जातीय गणना की रिपोर्ट पर सवाल उठाने वालों को ललन सिंह ने कहा कि पटना से ही सांसद हैं, जो कह रहे थे हमारे घर में कोई ब्योरा लेने नहीं आया, तो जिलाधिकारी ने सारा डेटा निकाल कर रख दिया. इसलिए किसी तरह का भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. बिहार में जातीय गणना का जो आंकड़ा है वो 100% सही है. ललन सिंह ने कहा कि वो आज क्या बोल रहे हैं और पहले क्या बोल रहे थे, सबको पता है. अमित शाह जी जदयू प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलने गया था और देशभर में जातीय गणना कराने की बात कही थी. आज आप ऐसा बोल रहे हैं. आपका चरित्र ही दोहरा है. आपने जातीय गणना रुकवाने के खिलाफ कोर्ट में पिटीशन डाला. यदि आपका चरित्र दोहरा नहीं है, तब ऐसा क्यों नहीं किये कि आप एलान कर देते की देशभर में जातीय आधारित गणना करवाएंगे. जो गलत आंकड़ा आप बिहार का बता रहे हैं, उसको सही कर देते, लेकिन आपने बिहार में हो रहे जातीय गणना को रुकवाने की कोशिश की थी. अमित शाह ने कहा था कि बिहार में गैंगवार हो रहा है. इसका ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है? देश-विदेश में मोदी-मोदी का नारा लगवाते हैं, लेकिन मणिपुर का दौरा क्यों नही करते.

Also Read: तेजस्वी यादव ने साधा अमित शाह पर निशाना, बोले- बिहार पर भरोसा नहीं, तो केंद्र खुद करवा ले जाति गणना

नीतीश कुमार से महिला सशक्तिकरण का मतलब समझना चाहिए

महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह को नीतीश कुमार से महिला सशक्तिकरण का सही मतलब समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज के लाखों लोगों को सशक्त किया है. ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन उनको इसकी समझ नहीं है. अमित साह कह रहे हैं कि वे महिला आरक्षण बिल लेकर आए हैं, लेकिन कौन सा बिल लाए हैं, यह तो बताए. विशेष सत्र बुलाने को लेकर भी ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाया गया. महिला आरक्षण जब अभी लागू ही नहीं करना था तो दिसम्बर वाले सत्र में लाते, उसके लिए विशेष सत्र की क्या आवश्यकता थी. सब जानते हैं आपने अपना महिमा मंडन करने के किये विशेष सत्र बुलाया था. ललन सिंह बोले खोदा पहाड़ निकली चूहिया…

जनता अब नहीं आयेगी झांसे में, जुमलेबाजी का देगी जवाब

ललन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता समझदार है. सब समझती है कि आपका चरित्र क्या है. आप कितने जुमलेबाज हैं. 2010 में नीतीश कुमार अकेले सरकार बना सकते थे, लेकिन नीतीश कुमार ने आपको कंधे पर चढ़ाया, लेकिन आपने हमें कमजोर करने का काम किया. आपने हमारे नेता को साथ में लेकर नीतीश कुमार को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा गया. आपके झांसे में बिहार के लोग 2014 में फंस गये थे, लेकिन अब ये फंसने वाले नहीं हैं. 2024 में ये बीजेपी को जवाब देने का मन बना लिये हैं. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान नहीं किया बल्कि आपने नीतीश कुमार कुमार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का काम किया. मीडिया खासकर कुछ पोर्टल वाले पर भी ललन सिंह भड़के. उन्होंने कहा कि एक आध पोर्टल वाले भी हैं जो नीतीश और ललन को अलग बताते हैं. महागठबंधन सरकार में टूट बताते हैं. इन लोगों को ऊपर से चाबी टाइट किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें