किरण पटेल मामले में ललन सिंह ने केंद्र को घेरा, बोले- मोदी सरकार में जगह-जगह फैले हैं फर्जी लोग

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह देश इसी तरह चल रहा है. रेवड़ी की तरह सुरक्षा बांटे जा रहे हैं. व्यक्ति की निजी सुरक्षा व्यवस्था को स्टेटस सिंबल बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि निजी सुरक्षा बांटने से वोट नहीं मिलते

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 11:28 PM

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किरण पटेल मामले में शामिल व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने शनिवार को कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार में फर्जी लोग जगह-जगह फैले हुए हैं और अपनी फर्जीवाड़े की दुकान चला रहे हैं. यह बेहद हास्यास्पद है कि एक आदमी जम्मू कश्मीर जाकर पांच सितारा होटल में ठहरकर उप राज्यपाल के साथ घूमा. खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताया और केन्द्रीय गृह मंत्रालय को इस बात का पता ही नहीं चला.

ललन सिंह ने किए कई सवाल

ललन सिंह ने इस मुद्दे पर सवाल करते हुए कहा कि आखिर किसने उस आदमी को जेड सुरक्षा मुहैया कराई ? किसने उसके लिए पांच सितारा होटल में रहने की व्यवस्था कराई ? किसने उसे बुलेट प्रूफ कार उपलब्ध कराया ? कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब अब तक नहीं मिले और भविष्य में भी मिलने के आसार नहीं हैं.

रेवड़ी की तरह बांटी जा रही सुरक्षा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह देश इसी तरह चल रहा है. रेवड़ी की तरह सुरक्षा बांटे जा रहे हैं. व्यक्ति की निजी सुरक्षा व्यवस्था को स्टेटस सिंबल बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि निजी सुरक्षा बांटने से वोट नहीं मिलते, जन हितैषी कार्यों को करने से मिलते हैं.

फर्जीवाड़े में शामिल व्यक्ति पर कड़ी- से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

ललन सिंह ने मांग करते हुए कहा कि किरण पटेल जैसे फर्जी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने और उसके लिए पांच सितारा होटल और बुलेट प्रूफ गाड़ी की व्यवस्था करवाने की जांच होनी चाहिए. इसमें शामिल व्यक्ति पर कड़ी- से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version