ललन सिंह ने दी सफाई- BJP संपर्क में कोई नहीं, जो थे चले गए, कुशवाहा ने कहा- सीएम के शब्दों‍ से हुई बड़ी पीड़ा

जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के संपर्क में जदयू का कोई नेता नहीं है. अगर उपेंद्र कुशवाहा ऐसा कह रहे, तो इसका जवाब भी वही जानते हैं कि किनको चिह्नित करके ऐसा कह रहे हैं. उनके संपर्क में जो थे वो चिह्नित हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 12:08 AM

जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के संपर्क में जदयू का कोई नेता नहीं है. अगर उपेंद्र कुशवाहा ऐसा कह रहे, तो इसका जवाब भी वही जानते हैं कि किनको चिह्नित करके ऐसा कह रहे हैं. उनके संपर्क में जो थे वो चिह्नित हो चुके हैं. वह मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गये और पार्टी से इस्तीफा देकर चले गये. इसके अलावा कोई नहीं है. कुशवाहा की नाराजगी को लेकर उनका कहना था कि इसका तो सवाल ही पैदा नहीं होता है. नाराजगी की कोई कारण ही नहीं हो सकती है. जब कुशवाहा जी संगठन में आये थे, तो जहां -जहां जगह देने की बात कही गयी उनको वह जगह दी गयी.

हम नाराज नहीं हैं: उपेंद्र कुशवाहा

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि हम जदयू से नाराज नहीं हैं. हमने कहा कि पार्टी कमजोर हुई है. इसे दूर करना होगा. जदयू को मजबत करने के लिए ही हम पार्टी में आये. नीतीश कुमार जी को हमसे जितना ताकत चाहिए, हम काम कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किस तरह से हमारा और हमारे लोगों को उपयोग होगा, यह पार्टी को तय करना है. उन्होंने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मीडिया से कह रहे हैं कि आप कहिए हमसे बात कर लें. इस बात से मुझे थोड़ी परेशानी हुई है. जब भी मुझे जरूरी होती है बात हो जाती है. हम अस्पताल में रूटीन इलाज के लिए थे. तब यह कहा गया. जब उन्हें जरूरी हुई उन्होंने मुझे बुला लिया. जब जरूरत होगी, तो बातचीत हो जायेगी.

‘हम पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं’

उपेंद्र कुशवाहा से पूछे जाने पर कि आपकी नाराजगी का क्या कारण है. उन्होंने कहा कि हमने कोई बयान नहीं दिया है. पार्टी की मजबूती और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमलोग देश भर में आह्वान करने निकलेंगे. लेकिन, बिहार में ही पार्टी कमजोर होगी तो कैसे यह सब होगा. इस बयान को कोई नाराजगी समझ रहा तो हम क्या कर सकते हैं. हम दो साल से दर्शक बन कर सिर्फ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. व्यक्तिगत संपर्क का राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version