14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कैबिनेट में शामिल नहीं होगी जदयू, ललन सिंह ने कहा- पार्टी का केवल एक मालिक, नीतीश कुमार

RCP Singh के इस्तीफा के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. आरसीपी सिंह से भ्रष्टाचार को लेकर सफाई मांगी गयी थी. मगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे पर ललन सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बड़ी बात कही है.

बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. शनिवार को आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफा के बाद सियासी तापमान काफी बढ़ गया है. जदयू ने आरसीपी सिंह से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सफाई मांगी थी. अब इसे लेकर जदयू की तरफ से रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि पार्टी का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह की पहचान नीतीश कुमार ने बनाई है.

आरसीपी को पार्टी का ज्ञान नहीं

ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह कहते हैं कि JDU डुबता हुआ जहाज है. लेकिन हम उनको बता देना चाहते हैं कि जदयू डुबता हुआ जहाज नहीं बल्कि दौड़ता हुआ जहाज है. मगर ये बात है कि कुछ लोग उस जहाज में छेद करना चाहते हैं. आरसीपी सिंह पार्टी के बारे में कुछ नहीं जाते हैं. उनके पास कोई ज्ञान नहीं है. साथ ही, जदयू नेता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि आरपीसी कभी संघर्ष में साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे.

पार्टी में कुछ लोग कर रहे षड्यंत्र

जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूरी पार्टी नीतीश कुमार जी की आभारी है कि उन्होंने ऐसे लोगों को पहचान लिया. हमने पहले भी कहा है कि बिहार में जदयू की संख्या जो 43 पर आ गई वो जनाधार की वजह से नहीं, बल्कि उनके खिलाफ हुई षड्यंत्र की वजह से हुई, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचि जा रही है. वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार को लेकर साजिश रची गई थी. चिराग मॉडल का क्या हश्र हुआ सबको पता है. ठीक उसी तरह से एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. नीतीश कुमार ने इसे समय रहते समझ लिया. ललन सिंह ने बिना नाम लेते हुए कहा कि साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें