ललन सिंह ने नरेंद्र मोदी से मांगा जवाब, बोले- हर दिन वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रहे, इधर रोज हो रहे हादसे

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगा है. ललन सिंह ने कहा है कि बक्सर में हुए रेल हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए. ललन सिंह गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर पहुंचे थे, जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला.

By Ashish Jha | October 12, 2023 6:42 PM
an image

मुंगेर. बक्सर में हुए रेल हादसे को लेकर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगा है. ललन सिंह ने कहा है कि बक्सर में हुए रेल हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए. ललन सिंह गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर पहुंचे थे, जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि बक्सर रेल हादसे पर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए. हर दिन वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रहे हैं और रोज रेल हादसे हो रहे हैं. ओडिशा में इतना बड़ा रेल हादसा हो गया, उसमें कुछ नहीं हुआ. ये लोग सिर्फ अपनी प्रशंसा में लगे हुए हैं. सभी चीजों का निजीकरण कर रहे हैं तो यह सब तो होगा ही.

रेल हादसे पर गहरा दुख जताया

इससे पूर्व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर रघुनाथपुर रेल हादसे पर दुख जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली से कामाख्या जा रही नाॅर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के रघुनाथपुर, बिहार में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. बिहार सरकार राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से लगी हुई है. मैं ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति, दिवंगत आत्माओं को चिरशांति और घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.

हादसे में ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए थे

बुधवार की देर रात दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. हादसे में ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए थे. रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. बिहार सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपया मुआवजा देने का एलान किया है.

Exit mobile version