Parliament security breach: संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर संसद की सूरक्षा में सेंधमारी की गयी. सांसद की सिफारिश पर पास लेकर सदन में घुसे दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदर सदन में आ गए. इन्होंने अपने जूतों में केन स्प्रे छिपाकर लाया था. जिसे लेकर इन्होंने सदन में स्प्रे किया और पीला धुंआ फैला दिया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एक फरार आरोपित ललित झा (Lalit Jha) ने सरेंडर कर दिया है.
Parliament security breach: संसद भवन कांड में गिरफ्तार ललित कुमार झा दरभंगा जिले के अलीनगर पखंड के रामपुर उदय का रहनेवाला है. उसके पिता देवानंद झा व मां मंजुला झा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं. ललित झा से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.
Also Read: बिहार का ललित झा शिक्षक से संसद भवन कांड का मास्टरमाइंड कैसे बन गया? जानिए क्यों उठाया यह कदम..Parliament security breach: ललित झा के नाम से इंस्टाग्राम पर एक आइडी सक्रिय है. जिसे काफी लंबे समय से ऑपरेट किया जा रहा है. इस आइडी में अंतिम वीडियो संसद भवन कांड से जुड़ा है. सदन के बाहर भी बीते बुधवार को हंगामा किया गया था और केन स्प्रे किया गया था. उसका वीडियो इस इंस्टाग्राम आइडी पर मिला है. बता दें कि इस आइडी की कोई सत्यता प्रभात खबर नहीं करता है.
Parliament security breach: ललित झा नाम से ऑपरेट की जाने वाली इस आइडी में क्रांति की चर्चा व संदेश कई सारे हैं. नव वर्ष की बधाई देता एक हस्तलिखित पत्र भी अपलोड किया गया है. जिसमें महंगाई, बेरोजगारी आदि की चर्चा व अपील है.
Parliament security breach: जंतर-मंतर पर बैठी महिलाओं के समर्थन में इस आइडी से पोस्ट की गयी है. वहीं कई अपील इस आइडी से इंस्टाग्राम पर किया जाता रहा है.
Parliament security breach: ललित झा के पिता ने प्रभात खबर को बताया कि उनका बेटा पेशे से शिक्षक रहा है. ललित झा एक कोचिंग में पढ़ाता था. होम ट्यूशन भी करता था. वहीं ललित झा नाम के इस इंस्टाग्राम आइडी से शिक्षकों के लिए भी संदेश दिए गए हैं.
Parliament security breach: ललित झा के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, वह किसी एनजीओ से भी जुड़ा हुआ था. वहीं इस इंस्टाग्राम आइडी में ललित झा किसी प्रोटेस्ट में हिस्सा लेता हुआ भी दिख रहा है.
Parliament security breach: ललित झा ने अपनी कई तस्वीराें को यहां साझा किया है. कई सालों से यह इंस्टाग्राम आइडी एक्टिव है. ललित झा के पिता का दावा है कि वो कुछ दिनों पहले ही कोलकाता से दरभंगा आए. उनका बेटा ललित झा भी कोलकाता से इन्हीं दिनों पहुंचा है.
Parliament security breach: बता दें कि संसद भवन के अंदर और बाहर की गयी हरकत को लेकर ललित को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, ललित और उसके साथी बेरोजगारी से परेशान थे और देश मे अराजकता पैदा करना चाहते थे, ताकि सरकार को अपनी मांगो को पूरा करने के लिए मजबूर कर सके. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच तह में जाकर कर रही है.